Chamba News || चंबा में पुलिस कांस्टेबल का निधन, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

Patrika News Himachal
1 Min Read

Chamba News || चंबा || बीमारी के चलते चंबा पुलिस के एक कांस्टेबल का निधन हो गया। पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की पहचान लक्ष्मण सिंह निवासी जुम्महार के रूप में हुई है। जोकि कांस्टेबल के पद पर तैनात था। जिसकी डयूटी पुलिस लाईन में लगी थी। अचानक बीमारी की चपेट में आने के कारण व उपचाराधीन था। सोमवार को सुबह उपचार के दौरान उसका निधन हो गया।

इसके बाद पुलिस ने उसके गांव में जाकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। इसमें थाना प्रभारी सदर चंबा, लाईन अफसर, गार्द सहित अन्य मौजूद रहे। जबकि मृतक के परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में उसे अंतिम विदाई देने पहुंचे हुए थे। क्षेत्र में उसके मिलनसार व्यवहार से सभी ग्रामीण उसके जाने से काफी मायुस थे। अंतिम संस्कार में पहुंचे हरेक व्यक्ति की आंखे नम थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की

TAGGED:
Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम