पत्रिका स्पेशल डेस्क: शौक बड़ी चीज है इसमें लोग कुछ भी कर गुजरते हैं। कनाडा के रहने वाले 30 साल के जोशुआ वंश (Joshua Dynasty) को ही ले लीजिए। जोशुआ वंश ने अपने पालतू सांप की तरह नजर आने के लिए अपनी सर्जरी करवा ली। कोबरा बनने के लिए उन्होंने अपनी स्किन के लिए सांप की तरह बदल दिए। उसने अपनी त्वचा पर रंगीले ब्लॉक्स बनवाए हैं । साथ ही अपनी जीभ को पर्पल कलर का करवा दिया है और अपने कान कटवा कर नुकेले करवा लिए हैं। Canadian 30-year-old Joshua Dynasty
इतना ही नहीं उन्होंने माथे पर सिलिकॉन सिंग लगवा लिए है। इनको देख कर सब डर जाते हैं उन्होंने लगातार 51 घंटे में अपनी पीठ पर टैटू बनवाया । अब व सांप जैसे नजर आ रहा है। जोशुआ वंश ने अब तक तकरीबन 14 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। उनकी गर्लफ्रेंड सिस्टम को इनके इस नए लुक में कोई दिक्कत नहीं है। सबसे पहले उसने अपने कान कटवाए उसने अपने कान को पॉइंटेड करवाएं के बाद उसने अपनी जीभ को पर्पल रंग से रंग दिया। इन सबसे भी जोशुआ वंश का मन नहीं भरा तो उसने अपने माथे पर सिलिकॉन सिंग लगाव दिए।
उनका मानना है कि उन्हें अपना लुक काफी बोरिंग लगता था इस वजह से उसने अपनी सर्जरी में 1 घंटे तक लगातार अपनी पीठ पर टैटू बनवाए हैं। उसकी अब तक की सबसे महंगी मॉडिफिकेशन रही है। शॉकिंग के मुताबिक उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ जीभ और स्किन को सांप की केंचुली में बदलने के लिए लगी हुई थी। शुरूआत उन्होंने 2017 से की थी उस समय उसने अपनी स्किन में ब्लॉक बनवाए थे उस समय के साथ उसने कलर भी करवाएं है। नॉर्मल टैटू से 3 गुना ज्यादा है। खासकर सांप और बिच्छू से प्रभावित रहा सांपों की तरह दिखने लगे है।