पत्रिका न्यूज: इस दुनिया में एक से बढ़कर एक कलाकार है जो अपनी कलाकारी से लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं। ऐसे ही एक कलाकार है मॉन मूजली जो इन दिनों अपनी कमाल की कलाकारी को दिखाकर लोगों के चहेते बने हुए हैं। यह कलाकार और इनका परिवार पर से ऐसी चीजें बनाते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। अब तो आपने कई अजीबोगरीब सांप देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी 77 फीट लंबा सांप देखा है यह पढ़कर आप भी घबरा गए होंगे लेकिन यह सच्चाई है हालांकि यह असली सांप नहीं बल्कि बर्फ से बना एनाकोंडा है।
हाल ही में मॉन मूजली ने 77 फीट लंबा सांप बनाया उसकी फोटो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इसको देख रहा है बर्फ से बने सांप को देखकर हैरान है। मॉन मूजली और उनके परिवार ने मिलकर 77 फीट यानी कि 23 मीटर लंबा सांप बनाया है। बताया जा रहा है कि बर्फ पर एक उम्दा कलाकारी को बनाने में उनके परिवार को तकरीबन 10 घंटे का वक्त लगा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले उन्होंने बर्फ सांप का ढांचा तैयार किया उसके बाद उन्होंने पेंट की मदद से उस में रंग भर कर और शोडिंग के जरिए उसे एक असली सांप जैसा बना दिया। आपको बता दें उनका परिवार अमेरिका के कोलोराडो में रहता है
यह लोग अपनी कलाकारी पर दिखाकर लोगों को हैरान कर देते हैं साल 2019 में इन्होंने एक शानदार टइगर बनाया था उसके बाद इनका परिवार लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है। जिसकी फोटो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बर्फ पर इस उम्दा कलाकारी को बनाने में उनके परिवार को तकरीबन 10 घंटें का वक्त लगा। सबसे पहले उन्होंने बर्फ से सांप का ढांचा तैयार किया, इसके बाद फिर उन्होंने स्प्रे पेंट की मदद उसमे रंग भरकर और शेडिंग के जरिए उसे एक हूबहू असली सांप जैसा बना दिया।