रतन टाटा ने क्यों नहीं कि शादी ? भारत चीन युद्ध ने तोड़ा रिश्ता, और फिर अचानक- Ratan tata story

Ratan tata marriage story

Ratan tata lifestyle

आज की कहानी बहुत रोचक होने वाला है कि आज हम बात करने वाले हैं भारत के जाने-माने कारोबारी रतन टाटा (Ratan tata) के बारे में जो एक बहुत शांत स्वभाव एवं सादगी से भरपूर व्यक्ति हैं, आज हम उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानेंगे कि कैसे उनकी प्रेम कहानी उनकी तरह से जुदा है.

Ratan tata marriage story

Ratan tata success story

Ratan tata success story: रतन टाटा का नाम भारत के अलावा भी अन्य देशों में बड़ी तेजी से फैल रहा है, इसकी वजह उनका बढ़ता हुआ कारोबार है, रतन टाटा को मिले ऊंचाइयों की वजह भी रतन टाटा ही हैं, रतन टाटा ने अपना कारोबार 1962 से संभाला एवं टाटा समूह को हिमालय जितनी ऊंचाई तक पहुंचा दिया, रतन टाटा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, जिसके कारण लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम जानते हैं, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनकी शादी चार बार होते-होते रह गई.

Related Posts

रतन टाटा ने अपने परिवार के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे दी, वह कहते हैं कि उन्हें एक नहीं 4 बार प्यार हुआ लेकिन इस प्यार को अंजाम नहीं दे पाया.

लॉस एंजेल्स में होने वाली थी शादी

भारत चीन के युद्ध के दौरान जब वह लॉस एंजिल्स (Los angels) में थे तब उन्हें प्यार हुआ था जिसके बाद शादी भी पक्की हो गई थी, लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई वह सोच रहे थे कि वह शादी करके उनके साथ भारत आएंगे लेकिन भारत चीन युद्ध के चलते उनके परिवार ने इस शादी के लिए मना कर दिया, जिसके बाद उनका रिश्ता टूट गया, अभी कुछ साल पहले रतन टाटा ने बताया कि मैं अपने ऑफिस में बैठा हुआ था जिसके बाद मेरे पास एक पर्ची आई उस पर लिखा हुआ था कि मेरा परिवार बन चुका है, और मेरे दो बच्चे भी हैं, यह पर्ची उसी लॉस एंजेलिस वाली लड़की की थी.

आपको जानकर हैरानी होगी कि रतन टाटा ने मजदूरों के साथ भी काम किया है, यह वो इसलिए करते थे कि उनको पता चले कि मेरे परिवार ने इस कंपनी के लिए कितनी मेहनत की है, एवं वह चाहते तो बड़ी से बड़ी पोस्ट पर जाकर भी आराम से काम कर सकते थे, लेकिन वह जानना चाहते थे कि मजदूर कैसे जीते हैं, रतन टाटा का नाम इतना होते हुए भी वह विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में नहीं आते क्योंकि वह अपने कमाई का 65 परसेंट हिस्सा दान कर देते हैं.

Related Posts