पत्रिका डेस्क: हिमाचल प्रदेश के मशहूर सिंगर बाबा हंसराज रघुवंशी का नया भजन आज यूट्यूब पर लांच किया गया है। जिसकी शूटिंग हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत वादियां लाहुलस्पीति वह मनाली में की गई है। इस भजन के माध्यम से बाबा हंसराज रघुवंशी ने यह संदेश दिया है कि अगर भोलेनाथ की कृपा किसी पर होती है तो वह ना सर्दी देखता है, ना बर्फबारी देता है और व स्वंय को भोलेनाथ के चरणों में ही समा जाता है। .
हालांकि बाबा हंसराज रघुवंशी द्वारा इस नए भजन का टाइटल भी, शिव शमा रहे, दिया गया है। हालांकि बाबा हंसराज रघुवंशी द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर 1 सप्ताह पहले एक वीडियो डाला था जिसके माध्यम से उन्होंने अपने फैंस को यह संदेश दिया था कि दो जनवरी 2021 को उनका यह नया भजन यूट्यूब पर लॉन्च हो रहा है। और उनके सभी फैंस आज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 20 मिनट में इस वीडियो में 33 हजार से ऊपर व्यूज प्राप्त कर लिया है। और बाबा हंसराज रघुवंशी के यूट्यूब चैनल में 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। यह देखें नया भजन
Desk: New hymn of Himachal Pradesh’s famous singer Baba Hansraj Raghuvanshi has been launched on YouTube today. He has been shot in Manali, one of the most beautiful instruments of Himachal Pradesh. Through this hymn, Baba Hansraj Raghuvanshi has given the message that if someone is pleased by Bholenath, then he neither sees the cold nor gives the snow and gets himself at the feet of Bholenath. . However, the title of this new hymn by Shiva Shama, has been given by Baba Hansraj Raghuvanshi. However, Baba Hansraj Raghuvanshi had put a video on his YouTube channel 1 week ago, through which he gave a message to his fans that his new bhajan is being launched on YouTube on 2 January 2021. And all his fans were eagerly waiting for today. In 20 minutes this video has gained over 33 thousand views. And the YouTube channel of Baba Hansraj Raghuvanshi has more than 3 million subscribers.