मां ने कहा कुछ ऐसा बेटी बन गई IAS अफसर, दबंग IAS कि जबरदस्त कहानी- IAS swati meena story

IAS SWATI MEENA

IAS swati meena success story

ias swati meena

IAS swati meena motivational story: आज हम बात करेंगे एक दबंग पुलिस आईएएस (IAS) की जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में यूपीएससी (UPSC) एग्जाम क्रैक करके आईएएस (IAS) पद को संभाला, हम बात कर रहे हैं आईएएस स्वाति मीना (Swati meena) की सक्सेस स्टोरी की, स्वाति मीणा का जन्म राजस्थान में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई अजमेर में की थी, उनकी मां चाहती थी कि उनकी बेटी एक डॉक्टर बने और स्वाति मीणा को भी इस पद से कोई आपत्ति नहीं थी, जब वह अपने पिता से मिलने आई तो उन्होंने अपने पिता से यूपीएससी (UPSC) की जानकारी ली, इसके बाद उनके पिता ने उनको जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया, स्वाति ने अपना मन बना लिया था, एवं यूपीएससी के प्रति उनका मन देखकर उनके पिताजी ने उनका काफी सपोर्ट किया.

IAS swati meena

Related Posts

उनके परिवार में कई सरकारी अधिकारी थे जिसके चलते उन्हें काफी सपोर्ट मिला एवं उनकी कड़ी मेहनत ने उनके पिता को भी हैरान कर दिया, उनके पिता ने देखा कि वह काफी मेहनत कर रही हैं जिसके बाद स्वाति मीना (Swati meena) का साथ देते हुए उनके पिता ने उनके कई इंटरव्यू के लिए जिसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने 2007 में ऑल इंडिया 260 रैंक लाते हुए यूपीएससी (UPSC) में सबसे कम उम्र की आईएएस बन गई, यूपीएससी क्रैक करने के बाद उन्हें मध्यप्रदेश में पोस्टिंग दी गई.

IAS Swati meena

माना जाता है कि स्वाति एक दबंग अफसर के रूप में काम करती है एवं मध्य प्रदेश में जहां उनकी पोस्टिंग हुई थी वहां पर उन्होंने खनन माफियाओं के लिए मुहिम छेड़ दी थी, जिसके बाद खनन माफियाओं में खलबली मच गई थी, उन्होंने कई खनन माफियाओं को जेल भिजवा दिया.

स्वाति मीणा ने अपने परिवार एवं अपने गांव का नाम रोशन कर दिया है, जब स्वाति अपने गांव से गुजरती हैं तो उनके गांव वालों एवं उनके परिवार का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.

ias swati meena

Related Posts