हम अपने न्यूजरूम में विविधताओं का पूरा सम्मान करते हैं। हमारी टीम लिंग, उम्र, कौशल और यहां तक कि धार्मिक मान्यताओं के मामले में विविधता से भरी हुई है।
विरेन्द्र राणा (वीरू राणा)
Patrika News Himachal
एडिटर इन चीफ विरेन्द्र राणा उर्फ (वीरू राणा) वरिष्ठ पत्रकार हैं। इन्हें मीडिया में 8 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव है। प्रिंट और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में इन्हें एक लंबा अनुभव है। वर्तमान में वे पत्रिका न्यूज हिमाचल के डिजिटल न्यूज मीडिया के एडिटर-इन-चीफ और वाइस प्रेसिडेंट हैं। और इनकी पत्रिकारिता महाराष्ट्र से शुरू हुई है जहां पर यह सर्वप्रथम एक प्रिंट मीडिया में नागपुर शहर में काम करते थे और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में राजकीय वारिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साच पांगी के छात्र रहें है। और यह आॅनलाइन मीडिया के लिए कंटेंट की रणनीति तय करने से लेकर उसे अंतिम रूप देने तक हर कार्य में निपुण हैं। गूगल न्यूज इनीशिएटिव द्वारा सर्टिफाइड पत्रिका न्यूज हिमाचल और न्यूज वेरिफिकेशन एक्सपर्ट हैं। और अंत में खबर की पुष्टि करने का काम करते है। इनके बिना पत्रिका न्यूज हिमाचल न्यूज मीडिया पर कोई भी खबर प्रकाशित नहीं की जाती है। प्वाइंटर यूनिवर्सिटी द्वारा फेक न्यूज़ पर ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स भी इन्होंने किया है। फैक्ट चेकिंग और न्यूज़ वेरिफिकेशन पोर्टल पत्रिका न्यूज हिमाचल को मूर्त रूप देने वाले प्रमुख लोगों में से हैं।

रंजना राणा
Associate Editor at Patrika News Himachal
रंजना राणा पत्रिका न्यूज हिमाचल मीडिया में एसोसिएट एडिटर हैं उनके पास पत्रकारिता में काफी अनुभव है, वे एक अनुभवी डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल हैं। रंजना ईमानदार पत्रकारिता में विश्वास करती है। रंजना ने पत्रकारिता और जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और बीएड भी किया है। रंजना ने यूनिवर्सिटी आॅफ एचपीयू शिमला के विद्यार्थी रहे। रंजना राणा को गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क ट्रेनर हैं। रंजना क्राउडटैंगल एंड स्टोरी टेलिंग से कंटेंट डिस्कवरी, फेसबुक ब्लूप्रिंट से कंज्यूमर इंगेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स किया है।

सुजल अमकरे
Senior Graphic Designer at Patrika News Himachal
पत्रिका न्यूज हिमाचल डीजिटल मीडिया में ग्राफिक डिजाइनर के पद पर तैनात है। इन्हें फोटोशॉफ पर काम करने का काफी अनुभव है। हाल ही में समाचार एजेंसी के साथ जुड़े है। पत्रिका न्यूज हिमाचल में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते है।