पांगी के तीन स्कूलों को डिनोटिफाई करने पर पांगी युवा कल्याण संघ करयूनी ने प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन,

पांगी: पांगी घाटी के तीन स्कूलों को प्रदेश सरकार की ओर से डिनोटिफाई किया गया है। जिसका विरोध करते हुए सोमवार को पांगी युवा कल्याण संघ करयूनी के युवाओं द्वारा एसडीएम पांगी रमन घरसंगी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा हुआ है। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को अगवत कराया है कि पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को दरकिनार किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से पांगी के तीन स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है। जिसमें पुन्टों गांव में प्राथमिक पाठशाला चांगली, मिडिल स्कूल कुलाल व इचवास स्कूल शामिल है। उन्होंने प्रदेश सरकार से पांगी की परिस्थिती को देखते हुए इस निणर्य को वापिस लेने की मांग उठाई है। इस मौके पर संघ के प्रशासन प्रेम ठाकुर, मान सिंह, जितेंद्र कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×