पांगी:जम्मू से कटा पांगी घाटी, शवास नाले पर बने पुल पर भारी चट्टाने गिरने से क्षतिग्रस्त,

Patrika News Himachal
2 Min Read

पांगी: ​जिला चंबा का जनजातीय क्षेत्र पांगी जम्मूकश्मीर से कटा हुआ है। जम्मू में इन दिनों श्रद्धालु पांगी के ​ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर में दर्शनों को आ रहे है।लेकिन पांगी घाटी जम्मू से कट चुकी है। पांगी घाटी के प्रवेश द्वार संसारी नाला से  महज 23 किलोमीटर की दूरी पर  शवास नाले पर बने पुल पर भारी चट्टाने गिरने से टूट गया है। जिस कारण वहानों की अवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों जम्मू से मिचेल यात्रा चली हुई है।ऐसे में कई श्रद्धालु मिचेल दर्शनों के बाद पांगी के मिंधल माता मंदिर पहुंच रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक शक्रवार सुबह करीब आठ बजे पांगी घाटी को जम्मू से जोड़ने वाले मार्ग पर शवास नाले पर बने पुल पर भारी चट्टाने गिरने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में पांगी घाटी जम्मू से कटी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुलावगढ़ से लेकर पांगी संसारी नाला तक सड़क निमार्ण का कार्या बीआरओ द्वारा किया जा रहा है। वहीं बीआरओ की की ओर से मशीनरी व पांगी की ओर फंसे लोगों के लिए अस्थाई मार्ग का निमार्ण किया जा रहा है।

Patrika News Himachal
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम