Chamba Pangi News || पांगी में एक दिन में दो सड़क हादसे, तीन लोग घायल, एक की हलात गंभीर

Patrika News Himachal
1 Min Read
Chamba Pangi News || पांगी एक दिन में दो सड़क हादसे, तीन लोग घायल, एक की हलात गंभीर : Photo : Anil Pangi

Chamba Pangi News ||  पांगी || जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के मुख्यालय  किलाड़ में मंगलवार को दो सड़क हादसे पेश आए हुए हैं। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पांगी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया  हुआ है। जहां पर उपचार दिया जा रहा है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय किलाड़ के साथ लगते बाबा चौक पर एक पिकअप सड़क के बीचों-बीच पलट गई जिसमें दो लोग सवार थे। जिन्हें मामूली चोटे लगी हुई है वहीं दूसरा हादसा मुख्यालय किलाड़ से महज कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत करयास के घंगीत में एक बोलेरो कैंपर सड़क से तकरीबन 50 मीटर नीचे लुढ़क गई हुई है। घटना के दौरान कैंपर में गाड़ी का मालिक स्वयं सवार था जिसे काफी छोटे लगी हुई है। हादसे में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है।

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम