Instagram Reels बनाने के चक्कर में चंद्रभागा नदी में नहाने उत्तरा युवक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
न्यूज हाइलाइट्स
पत्रिका वायरल डेस्क: रील (reel) बनाना अब शौक नहीं बल्कि अब एक नशा सा बन गया है और यह नशा धीरे-धीरे युवाओं को मौत के मुंह में धकेल रहा है. ऐसा ही एक मामले का वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो चंबा के पांगी का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक Instagram Reels बनाने के चक्कर में माईनस जीरो में जाम हुई चंद्रभाग नदी में कुद गया। और नहाते हुए वीडियो बनाया हुआ है। इस वीडियों में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। शेयर किये गए वीडियो में लोग युवक को तरह-तरह के कमेंट लिख रहे है। एक यूजर ने लिखा है कि अपनी जान जोखिम में डालकर मौत को गले लगा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज युवा वर्ग के लोग Instagram Reels बनाकर अच्छे व्यूज लेने के चक्कर में अपनी जान भी जोखिम में डाल सकते है यह कभी आपने सोेचा नहीं होगा। लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पहले चंद्रभागा नदी के तट पर पहुंचकर पानी के उपर बनी बर्फ की मोटी चादर को हटाता है। उसके बाद अपने दोस्ट के हाथ में मोबाईल थमाकर चंद्रभाग नदी में कूद जाता है। वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है।
यहां देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/C3zDlHIy7iM/?igsh=MTRwbHNtemVtYmw0dw==
विज्ञापन