Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के दायरे में आने वाले ग्राम पंचायत सहाली के हिलौर गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया हुआ है। जहां पर दो महिलाओं की 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं मवेशियों के साथ हिलौर के धार में गई हुई थी। जहां पर अचानक एक महिला का पैर फिसल गया। जैसे ही महिला खाई में गिरने लगी तो दूसरी महिला ने उसे बचाने के लिए उसके पीछे कूद पडी। जिस कारण दोनों की गहरी खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना 19 जून देर शाम की बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में परिजनों द्वारा मृतक महिलाओं का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है । जिस कारण पुलिस में किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं हिलौर गांव से महज कुछ दूरी पर स्थित हिलौर धार में मवेशियों को चराने के लिए गई हुई थी। देर शाम जब दोनों मवेशियों को लेकर घर लौट रही थी तो बीच में रास्ता तंग होने के कारण एक महिला का पैर फिसल गया। और उसे बचाने के लिए दूसरी महिला भी उसके पीछे कूद पडी। दोनों की तकरीबन 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर गूंज उठी है। मृतक महिलाओं की पहचान 25 वर्षीय आशा कुमारी पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी हिलौर पंचायत सहाली तहसील पांगी वहीं दूसरी की पहचान 28 वर्षीय संगीता कुमारी पत्नी दिला राम निवासी हिलौर पंचायत सहाली तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान राम देई ने बताया कि इस घटना का उन्होंने दुख जताया हुआ है। उन्होंने बताया कि परिजनों के कहने पर ही महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है। वहीं न ही इस संबंध में कोई पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। दोनों महिलाओं का अंतिम संस्कार कर लिया गया है।