Chamba Pangi News : पांगी के पुर्थी व शौर पंचायत के 14 गांवों में एक माह से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

 Chamba Pangi News : पांगी:  जिला चंबा (Chamba) के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) के ग्राम पंचायत शौर और पुर्थी के दो दर्जन गांवों में बीते एक माह से बिजली (Electricity) ठप होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो पंचायतों के करीब 14 गांव ...

Published On:

 Chamba Pangi News : पांगी:  जिला चंबा (Chamba) के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) के ग्राम पंचायत शौर और पुर्थी के दो दर्जन गांवों में बीते एक माह से बिजली (Electricity) ठप होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो पंचायतों के करीब 14 गांव पिछले एक महीने से अंधकार में डूबे हुए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक पुर्थी पावर हाउस (Power House) के बंद होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। इसके अलावा जगह-जगह बिजली के खंभे (Electric Poles) क्षतिग्रस्त होने की वजह से अब तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है।

बीडीसी सदस्य अंजना राणा (Anjana Rana) और स्थानीय लोगों में काका राम, डेम चंद, राम नाथ, योग सिंह, बलदेव राणा, देश राज, इंद्र राणा और दीना शर्मा ने प्रशासन से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि एक महीने से बिजली न होने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। वहीं, इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) होने के चलते स्कूली बच्चों (Students) को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ाई में बाधा आने के कारण बच्चों और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। गांव से बाहर पढ़ाई कर रहे छात्रों ज्ञान राणा और सुशांत राणा ने बताया कि बिजली ठप होने के कारण मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) भी पूरी तरह से ठप हो चुका है। इससे बाहरी जिलों में पढ़ने वाले छात्रों को परिजनों से संपर्क करने में परेशानी हो रही है।

कब बहाल होगी बिजली?

अधिशासी अभियंता सुनील चंदेल ने बताया कि बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। क्षतिग्रस्त बिजली खंभों और तारों (Electric Wires) को बदलने के लिए टीम मौके पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पुर्थी पावर हाउस की मशीनरी खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है । उन्होंने बताया कि मैं स्वयं चंडीगढ़ में नई मशीनरी लाने के लिए आया हूं और दो से तीन दिनों के भीतर पुर्थी में मशीनरी पहुंचा दी जाएगी उसके बाद ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा