Chamba Pangi Road Issue || पांगी के कुमार पंचायत के लिए बहाल नहीं हुई सड़क, लोनिवि से उठाई मांग

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi Road Issue ||  चंबा जिला के जनजातिय क्षेत्र (tribal area) पांगी घाटी में भारी बर्फबारी (snowfall) के कारण कई सड़कें अभी तक भी अवरुद्ध हैं। इन सड़कों (roads) को खोलने का कार्य अभी तक भी शुरू नहीं हो पाया है। इन सड़कों में से अधिकतर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधीन हैं। इन सड़कों को खोलने के लिए अभी तक कोई कदम (steps) नहीं उठाए गए हैं। ऐसा ही एक सड़क है की कुमार पंचायत (kumar Panchayat) को साच और किलाड़ से जोड़ने वाली। यह सड़क अभी तक बर्फबारी के कारण बंद (closed) पड़ी है। इस सड़क को खोलने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।  

ग्राम पंचायत कुमार (gram Panchayat Kumar) के सेंसर चंद, पूर्ण चंद, देवी चंद, हरि सिंह, राज कुमार, शेर सिंह, राम सिंह, पसांग, रमेश कुमार, सहित सभी पंचायत वासियों ने लोक निर्माण विभाग (hppwd) और प्रदेश सरकार (state government) से कुमार पंचायत की सड़क(road) को जल्द खोलने की मांग की है। कुमार पंचायत के लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से सड़क बंद है जिस कारण पंचायत के लोगों को बिना यातायात (transport) के मुश्किलों( problems) का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कुमार पंचायत में कुमार, परमार और परमार भटोरी तीन बड़े गांव है जो इस संपर्क मार्ग से जुड़े हुए हैं। लेकिन बर्फबारी के कारण बंद पड़ी इस सड़क को खोलने( open) का कार्य अभी तक भी शुरू नहीं हो पाया हैं जिस कारण लोगों के अंदर रोष (anger) है।

लोगों ने लोग निर्माण विभाग(hppwd) और अवासीय आयुक्त पांगी (rc pangi ) तथा सरकार (government) से मांग की है कि जल्द से जा कुमार पंचायत की सड़क को बहाल किया जाए। अभी मौजूदा समय में साच पंचायत  हेलीपैड तक ही वाहन यातायात के लिए आ जा रहे हैं। लेकिन हेलीपैड (helipad) से आगे रास्ता अभी भी पूरी तरह से बंद है, और बर्फ से ढका हुआ है। लोगो का कहना है कि आज मार्च का 21 तारीख हो चुकी है लेकिन अभी तक भी सड़क को खोलने की तरफ लोक निर्माण विभाग (hppwd) का कोई भी ध्यान नहीं गया है। कुमार पंचायत के लोगों ने मांग की है कि सड़क को यातायात के लिए खोला (open)जाए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए SDO रवि शर्मा ने बताया कि इस संबंध में विभाग ने मशीनरी हेलीपेड से आगे लगा दी गई है। लेकिन बार-बार हिमखंड का खत्तरा होने के कारण सड़क बहाल हाेने में देरी हो रही है।उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर सड़क बहाल कर दी जाएगी 

विज्ञापन