Chamba Pangi News: हिमखंड प्रभावित कुमार पंचायत में सेना के चॉपर से गिराई गई राहत सामग्री,

Chamba Pangi News: फोटो: PGDP

Chamba Pangi News:  पांगी: गुरूवार को मौसम साफ होते ही जम्मू से चॉपर के माध्यम से पांगी के कुमार पंचायत में हिमस्खलन से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री गिराई गई। वहीं अब पांगी प्रशासन की ओर से बीडीसी सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों और सरकारी अध्यापक की ड्यूटी राहत सामग्री प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमस्खलन से प्रभावित हुए ग्रामीणों के लिए राहत सामग्री लेकर सुल्तानपुर स्थित हेलीपैड से चॉपर बुधवार सायं के समय जम्मू के लिए रवाना हुआ ।

जहां पर वीरवार सुबह पांगी के लिए रवाना हुआ। उधर लोक निर्माण विभाग की ओर से कुमार पंचायत की सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। साच हेलीपेड  से तकरीबन 2 किलोमीटर की सड़क बहाल कर दी गई है। विभाग ने बहाल करने के लिए दो मशीनरी लगाई हुई है। तकरीबन तीन से चार दिन का समय बहाल होने में लग सकता है।

Next Story