पांगी: ऐतिहासिक मिंधल माता छड़ी यात्रा के सबसे बड़ी छड़ी यात्रा से पहले बुधवार क़ो 406 गाड़िया मिंधल पहुंची। जिसमे करीब 6 हजार श्रद्धालुओ ने मथा टेका।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल के भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक मिंधल माता यात्रा के दौरान हर दिन हजारों श्रद्धालु माथा टेकने पहुंच रहे है। वही बड़ी छड़ी यात्रा को लेकर 500 गाड़ियों की पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पांच प्रजा कमेटी के अध्यक्ष चुन्नीलाल वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु ऐतिहासिक मिंधल यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने मिंधल यात्रा के दौरान कमेटी के सदस्यों वह विभिन्न विभागों से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का भी आभार जताया हुआ है।