Chamba Pangi News || पांगी : उपमंडल पांगी (किलाड़) में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। अभियान में उपमंडल पांगी प्रशासन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़ तथा स्थानीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।
अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों व कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई की गई तथा नागरिकों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। एसडीएम अमनदीप सिंह ने कहा कि स्वच्छता-संवर्धन के लिए सरकारी विभागों को अपने-अपने कार्यालय परिसरों व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सक्रिय रूप से निभानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ समाज की बुनियाद आम-जन के सहयोग पर आधारित है और इसके लिए व्यक्तिगत तथा सामूहिक दोनों स्तरों पर व्यवहारगत परिवर्तन आवश्यक है।
उन्होंने प्रतिभागियों के योगदान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि जागरूकता बढ़ाने तथा क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करने वाले ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास की पूर्व-शर्त है। पांगी उपमंडल को स्वच्छ एवं हरित बनाने हेतु प्रशासन पूर्ण समर्थन प्रदान करेगा तथा सभी विभागों व नागरिकों को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सीता राम, प्रधानाचार्य भगवान दास चौहान, सहायक अभियंता जल शक्ति मुकेश कुमार, अधीक्षक आवासीय आयुक्त ओम ठाकुर, अधीक्षक एसडीएम कार्यालय अजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Pangi valley latest news today, cleanliness drive in Himachal tribal areas, SDM Pangi Amandeep Singh news, environmental awareness campaign in Killar, Swachhata Abhiyan Pangi photos

