Chamba Pangi News: पांगी घाटी में फिर बरपा कुदरत का कहर! फिण्डपार-हिल्लू में मची तबाही, लकड़ी का पुल बहा, सड़क पर आया मलबा

Chamba Pangi News: पांगी: चंबा जिले के दुर्गम उपमंडल पांगी के फिंडपार नाले और हुलुटवान नाले में गिलेश्यर पिघलने से नालों का जलस्तर बढ़़ गया। अचानक जलस्तर बढ़ने से हिलुटवान में किसानों कि खेतों में पानी आ गया है। वहीं फिण्डपार नाले में आई बाढ़ का बहाव इतना तेज था कि उसने अपने रास्ते में आई एक अस्थायी लकड़ी की पुलिया को बहा दिया। यह पुलिया फिण्डपार के प्रजामंडल द्वारा स्थानीय लोगों की आवाजाही की सुविधा के लिए बनाई गई थी और ग्रामीणों के लिए नाला पार करने का एकमात्र पैदल साधन थी। इस पुलिया के बह जाने से अब क्षेत्र के लोगों का संपर्क टूट गया है और उनकी आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। वहीं दूसरी ओर हिल्लू-टुवान नाले में बढ़े जलस्तर के साथ भारी मात्रा में मलबा बहकर सड़क पर आ गया। सड़क पर मलबा आने के कारण बस सेवा को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। ग्रामीणों के खेतों में मलबा घुसने से फसलों को नुकसान होने की बात कही हुई है। उधर प्रशासन की ओर से पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार पांगी सीता राम ने बताया कि अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है। आपदा प्रबंधन दलों को स्टैंडबाय पर रखा गया है और जरूरत पड़ने पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दो जगहों पर नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वह लगातार पंचायत प्रधान से संपर्क कर रहे है।