Chamba Pangi News || जिला चंबा के उपमंडल पांगी के विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति को लेकर लाइब्रेरी हॉल मे आज उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) पांगी अमनदीप की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडल से संबंधित स्थानीय जनसमस्याओं तथा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुँचाने पर विशेष जोर दिया गया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी न हो और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सीता राम ,एसएमएस कृषि विभाग नरेश कुमार,पशु चिकित्सा अधिकारी, जेई (ब्लॉक),पंचायत सचिव, पटवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

