पांगी में चंद्रभागा नदी में कूदे युवक का 4 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
न्यूज हाइलाइट्स
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत शौर के खेलियू के 29 वर्षीय युवक ने बीते दिन 11 मई को चंद्रभागा नदी में छलांग लगा ली हुई है। जिसके बाद युकव लापता हो गया है। वहीं चार दिनों तक युवक का कोई सुराग पुलिस वह गांव वासियों को नहीं मिला हुआ है। वहीं पुलिस चौकी पुर्थी व प्रज्जामंडल शौर युवक की तलाश में चंद्रभागा नदी के तटों पर गश्त कर रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार 11 मई सुबह करीब 10 बजे युवक ने शौर गांव में चंद्रभागा नदी में छलांग लगाने से पहले अपने कपड़े नदी के तट पर रख दिए हुए थे। और उसे बाद छलांग लगा दी। उस दिन के बाद गांव वासियों के साथ पुलिस टीम युवक की तलाश शौर गांव से लेकर संसारी पुल तक रही है। लेकिन चंद्रभागा नदी का बहाव तेज होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं मिली हुआ है।
विज्ञापन