चंबा: पांगी (Pangi) घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी (Snowfall) के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भरमौर-पांगी (Bharmaur-Pangi) विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज (Dr. Janak Raj) ने बताया कि कुमार पंचायत (Kumar Panchayat) में हिमखंड (Glacier) गिरने से प्रभावित परिवार को तुरंत राहत दी जाएगी।
उन्होंने पांगी प्रशासन को घायल व्यक्ति को अस्पताल (Hospital) पहुंचाने के लिए तुरंत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने घाटी की 19 पंचायतों के निवासियों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, अपने घरों से बाहर न निकलें। यदि बाहर जाना जरूरी हो, तो पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि वह आवासीय आयुक्त (Residential Commissioner) पांगी से लगातार संपर्क में हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।