पांगी विधायक डॉ.जनक राज ने अ​धिकारियों को दिए कड़े आदेश, नहीं रूकने चहिए विकासात्मक कार्य

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पांगी: विधायक भरमौर पांगी व उपाध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति डॉ.जनक राज की अध्यक्षता में पुस्तकालय भवन किलाड़ में विभागीय विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने पांगी में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल बजट 45 करोड़ का अवलोकन किया व चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोगों तक सरकार की लाभकारी योजनाओं को पहुंचाने व जागरूक करने हेतु पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, क़ृषि और बागवानी विभाग, खंड विकास कार्यालय सहित अन्य विभागों को सभी पंचायतों में जाकर अधिक से अधिक जागरूकता कैंप्स लगवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जल शक्ति विभाग को किलाड़ क्षेत्र में चल रहे सीवरेज निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों से निष्पक्ष सत्य निष्ठा से कार्य कर विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने घाटी में एच.आर.टी.सी बसों के आभाव की समस्या को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान रमन घरसंगी उपमंडलाधिकारी पांगी, शांता कुमार तहसीलदार पांगी, खंड चिकत्सा अधिकारी डॉ सुभाष ठाकुर, कमलेश कुमार जीएसएम एन.एच.पी.सी, आदित्य रावत जेएफई एस.जे.वी.एन व अन्य विभागीय अध्यक्ष उपस्थित रहे।

विज्ञापन