Chamba Pangi News: 1 हजार दीपों से जगमग हो उठा मिंधल माता का दरवार, मां के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा

Chamba Pangi News:  पांगी: जिला चंबा के उपमंडल पांगी ऐतिहासिक मिंधल माता​ मंदिर में बीते रात को छड़ी यात्रा के साथ आए श्रद्धालुओं ने एक हजार दीप जलाये। जिससे पूरा मंदिर परिसर दीपों से जगमग हो उठा। हर साल के भांति इस वर्ष भी तीस जून को मिंधल पहुंचने वाली इस यात्रा में आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने मिंधल माता मंदिर में मथा टेका। वहीं देर शाम दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।  हर वर्ष की भांति इस साल भी बीते दिन तीस जून को मंदिर प्रांगण में जुटे हजारों भक्तों ने जब एक साथ दीप प्रज्जवलित किया।  पूरा मंदिर प्रंगरण दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। भक्तों द्वारा लगाए जा रहे मिंधल माता के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा।

मिंधल माता के दरवार में हर वर्ष भव्य रूप से दीपदान के इस कार्यक्रम को श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित किया जाता है। पिछले काफी समय से चली आ रही परंपरा को देखते हुए काफी अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में दीपक जलाकर माता रानी की पूजा अर्चना की है। मंदिर परिसर में कुछ इसी तरह का ही नजारा देखने को मिला।  जैसे-जैसे यहां पर भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हुआ, तो एक साथ हजारों दीप की झिलमिल रोशनी से पूरा मंदिर जगमगा उठा। सैकड़ों की संख्या में जल रहे ये दीप अंधेरे में एक अलग ही नजारा पेश कर रहे थे।  दीपदान के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में पांच प्रजा कमेटी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।