पांगी के जंगलों में लगी आग को बुझाने में नाकाम हुई वन विभाग की टीम, 150 करीब देवदार के पेड़ हुए राख

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पांगी: पांगी घाटी के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने में वन विभाग की टीम नाकाम साबित हुई है। इस संकट की गंभीरता को देखते हुए प्रज्जामंडल के लोगों ने मोर्चा संभाल लिया है। हालात ये हैं कि पांगी के कई जंगलों में आग अब विकराल रूप ले चुकी है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है। पांगी घाटी में मौजूदा समय में  पंगु बीट में भीषण आग लगी हुई है। जिसमें करीब अभी तक 150 के करीब देवदार के पेड़ जलकर राख हो गए है। विभाग के पास स्टाफ की कमी के कारण मौके पर टीम नहीं भेज पा रहे है। इस भीषण आग में वन्य जीवों के साथ करोड़ों का नुकसान हो रहा है। 

पंगवाल एकता मंच के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने प्रदेश सरकार से इस मामले को लेकर लिखित पत्र भेजा हुआ है। और पांगी घाटी के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने की मांग उठाई हुई है। उनका कहना है कि जब वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग जंगलों में आग बुझाने के बजाय घाटी में हो रहे विकास कार्यों में बाधा डाल रहे है। विभाग की लापरवाही के कारण यह समस्या गंभीर होती जा रही है। 

 वन मंडल अधिकारी डीएस डडवाल ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण हर जगह पर टीमें नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय पर पांगी वन मंडल के दायरे में  23 बीट है, जिसमें केवल 11 बीट में ही वन रक्षक है। वहीं घाटी 5 रेंज ऑफिसर की पोस्ट है जो कि अभी खाली चल रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वन विभाग की टीम के साथ सहायता कर आग पर काबू पाने में मदद करें ।   

विज्ञापन