Chamba Pangi News : पहली बार पांगी में हो रहा विकलांगता शिविर का आयोजन, 22 अगस्त को किलाड़ में बनेगा विकलांगता का प्रमाण पत्र
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News : पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में 22 अगस्त को विकलांगता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर से पांगी के दूरदराज क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग व शारीरिक रूप से अक्षम लोगों अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मजबूरन घाटी से बहार का रुख करना पड़ता है। विकलांगता प्रमाण पत्र न होने के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है।
ऐसे में अब इस शिविर के दौरान दिव्यांगों को इसका लाभ मिलेगा। पांगी घाटी के लोगों पिछले काफी समय से घाटी में विकलांगता शिविर आयोजित करने की मांग उठा रहे थे। लेकिन कभी घाटी में विकलांगता शिविर का आयोजन नहीं किया गया। लेकिन आखिरकार प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में विकलांगता शिविर के आयोजन किये जा रहे है। यह विकलांगता शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल किलाड़ में किया जाएगा।
इस शिविर में निम्नलिखित मेडिकल बोर्ड विशेषज्ञों को शामिल किया गया है:
1. जनरल मेडिसिन
2. ऑर्थोपेडिक
3. नेत्र रोग विशेषज्ञ (Eye)
4. ईएनटी (ENT)
5. मानसिक रोग विशेषज्ञ (Psychiatry)
6. बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrics)
7. श्रवण परीक्षण/नेत्र परीक्षण अधिकारी (Audiometry/Ophthalmic Officer)
पांगी घाटी के लोगों ने प्रदेश सरकार का अभार जताया हुआ है। घाटी के लोगों की माने तो क्षेत्र के लोगों को विकलांगता का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घाटी से बहार चंबा जाना पड़ता है। मौजूदा समय में घाटी में कई ऐसे विकलांग है जो अभी तक अपना प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए है । लेकिन अब प्रदेश सरकार की ओर से जनजातीये क्षेत्रों में चलाए जा रहे इन शिविरों को माध्यम से आसानी से बनवा सकते है।
विज्ञापन