Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के सेचू से चसग गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने वाले मार्ग को लोक निमार्ण विभाग ने बहाल तो कर दिया। लेकिन मार्ग की हालात ऐसी बना दी हुई है। कि लोगों को हर दिन जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। सेचू से चसग तक कई स्थाना पर सड़क बहाल होने के बाद बड़े-बड़े खड्डे व पहाड़ी से पत्थर गिर रहे है। ऐसे में रोजाना स्कूली बच्चों व स्थानीये लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वहान चालकों को भी सेचू पंचातय से लेकर चसग गांव तक जान हथेली पर रखकर वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जरा सी चूक होने पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
सर्दियों में बर्फबारी के बाद किलाड़-सूच व चसग सड़क पर जगह-जगह पत्थर और मलबा गिरने के कारण सड़क तंग हो गई है, जिस कारण चालकों को वाहन चलना मुश्किल हो गया रहा है। कई जगह सड़क इतनी तंग हैं कि वहां से छोटे वाहनों को गुजारना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस समस्या के बारे में स्थानीय लोगों ने लोनिवि के अधिकारियों को बताया हुआ है। लेकिन किसी ने सड़क को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। लोगों से विभाग से मांग की है कि उक्त मार्ग पर जेसीबी मशीन लगाकर सड़क को दुरूस्त किया जाए।