Chamba Pangi News: अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा पांगी की करयास सड़क
न्यूज हाइलाइट्स
पांगी: Chamba Pangi News: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाले किलाड़ करयास सड़क मार्ग कई माह से अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है। सड़क मार्ग पर कई जगहों पर गड्ढे बन गए हैं। सड़क पर बने गड्ढे आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं। इन गड्ढों के कारण वाहन चालक काफी परेशान हैं। पिछले काफी दिनों से इस सड़क मार्ग का हाल इतना जर्जर है कि वाहन चालकों व स्थानीय राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन अभी तक इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सड़क से तारकोल उखड़ चुकी है। ऐसे में आवाजाही करना जोखिम भरा है। इतना ही नहीं, सड़क पर हुए गड्ढे पानी से भी भर जाते हैं। लगभग डेढ़ साल पहले इस सड़क पर तारकोल बिछाई गई थी। लेकिन दो साला में सड़क फिर से गड्ढे भर गए है। हैरानी की बात है कि इसी खस्ताहाल सड़क से सभी अधिकारी भी आवाजाही करते हैं लेकिन आज दिन तक इस सड़क की दशा को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
विज्ञापन