Chamba Pangi News: पांगी: ग्राम पंचायत पुर्थी के थांदल गांव में दूरसंचार कंपनी जियो का टावर तो स्थापित किया। लेकिन दो सालों से सही से सिग्नल देना भूल गए है। मोबाइल पर सिग्नल तो आता है। लेकिन किसी काम का नहीं। जियो के सिग्नल से न तो बात होती है, न ही इंटरनेट चलता है। जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ग्रामीणों ने टावर लगने के तुरंत बाद जियो की सिमें खरीद ली थीं। उन्हें भरोसा था कि टावर चालू होते ही उनकी नेटवर्क की समस्या खत्म हो जाएगी लेकिन दो साल के बाद भी ग्रामीण नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं।
स्थानीय निवासी अशोक कुमार, सुरेंद्र, हंसराज, प्रताप सिंह और मान चंद ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र पांगी में मोबाइल नेटवर्क की समस्या काफी पुरानी है। इस समस्या के कारण तीन पंचायतों के लोगो इंटरनेट से अछूते हैं। ऐसे में जियो का टावर उनके लिए आस बना था लेकिन उनकी यह आस भी टूटने लगी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जियो कंपनी के अधिकारी को आदेश देकर टावर को सुचारू किया जाए।