Chamba Pangi News: आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी की अगुवाई में 20 सितम्बर को किलाड़ पुंटो मार्ग पर एच.आर.टी.सी बस का परीक्षण किया गया। आवासीय आयुक्त ने बताया कि इस मार्ग पर पहले एच.आर.टी.सी बस सेवा पुंटो पुल तक उपलब्ध थी, लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 3 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण छिकणी गावं तक कर दिया गया है,
जिसपर आज एच.आर.टी.सी बस का सफल परीक्षण किया गया है, लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग में कुछ स्थानों पर सुधार करने के आदेश दिए गए हैं, जल्द ही एच.आर.टी.सी की बस सेवा को पुंटो के छीनकी गांव तक शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान रवि शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग और संतोष कुमार,अड्डा प्रभारी किलाड़ उपस्थित रहे
