Chamba Pangi News: नौ महीने बाद भी तैयार नहीं हुआ सहाली स्कूल, शेड के नीचे पक रहा मिड-डे मील

राजकीय प्राथमिक पाठशाला सहाली के स्कूल को विभाग की ओर से नौ माह पहले डिसमेंटल किया गया है। लेकिन अब तक स्कूल तैयार न होने के कारण बच्चों  को हेल्थ सब सेंटर में ​पढ़ाया जा रहा है।
 
चंबा पांगी के सहाली स्कूल में डिसमेंटल की गई स्कूल की तस्वीर चंबा पांगी के सहाली स्कूल में डिसमेंटल की गई स्कूल की तस्वीर

पांगी: प्राथमिक ​शिक्षा खंड पांगी के दायरे में आने वाले सहाली गांव के स्कूल एक बार फिर चर्चा में आया हुआ है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला सहाली के स्कूल को विभाग की ओर से नौ माह पहले डिसमेंटल किया गया है। लेकिन अब तक स्कूल तैयार न होने के कारण बच्चों  को हेल्थ सब सेंटर में ​पढ़ाया जा रहा है। बड़ी हैरानी की बात है कि बीच साल पहले तैयार किये गए भवन को डिस्मेंटल करने के बाद स्कूल में ​शिक्षा ग्रहण कर रहे 35 बच्चों को हेल्थ सब सेंटर में ​शिफ्ट कर दिया गया। जहां पर हर दिन बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को खुले आसमान के निचे पढ़ाया जा रहा है। हेल्थ सेंटर के दो कमेरे है जिनमें एक में सब हेल्थ सेंटर चलाया जा रहा है वहीं दूसरे कमरे में पांच क्लासें लगाई जा रही है। इसके अलावा बच्चों के​ लिए मिड डे मील का भोजन शेड के नीचे पकाना पड़ रहा है।  इस संबंध में अभिभावकों ने कई बार पांगी प्रशासन को अगवत करवाया हुआ है।

अभिभावकों में राम कुमार, सेंसर चंद राणा, शेर सिंह, देस राज, कर्म सिंह, देवी चरण, काकू राम, केवल, अमरनाथ व आनंद सिंह ने बताया कि नौ माह पहले विभाग की ओर से स्कूल के भवन को डिस्मेंटल किया हुआ है। लेकिन आज दिन तक तैयार नहीं किया गया। ऐसे में चार गांव के करीब 35 बच्चों को सब हेल्थ सेंटर के एक कमरे में ​शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है।  गांव के अभिभावकों (Parents) राम कुमार, सेंसर चंद राणा, शेर सिंह, देस राज, कर्म सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार पांगी प्रशासन (Pangi Administration) और शिक्षा विभाग को शिकायत दी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। चार गांवों के बच्चों को एक कमरे में ठूंसकर पढ़ाना शिक्षा व्यवस्था (Education System) का मज़ाक है। उनका कहना है कि सरकार और विभाग को अब जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।  और जल्द डिसमेंटल किये गए स्कूल के भवन को तैयार करने की मांग उठाई है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि यह मामला प्रशासन के ध्यान में है। नए भवन का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। ताकि बच्चों को ​शिक्षा ग्रहण करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं स्कूल का निरीक्षण किया हुआ है। और विभाग को कड़े आदेश जारी किये हुए है। 

Tags