Chamba Pangi News || 14 जुलाई को पांच प्रज्जा कमेटी मिंधल की नई कार्यकारिणी का गठन
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के ऐतिहासिक मिंधल माता की पांच प्रज्जा कमेटी की 14 जुलाई को नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव के पदों पर पांच प्रज्जों के तीन-तीन सदस्यों का चयन किया जाना है। जिसमें पांच प्रज्जाएं मिलकर 15 सदस्यों को चयन करेगी। 14 जुलाई को पांच प्रज्जा कमेटी की यह बैठक मिंधल मंदिर परिसर में होने जा रही है। जिसमें पुरानी कमेटी को भंग करते नए सदस्यों का चयन किया जाना है। वहीं कोरम पूरा होने पर ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
विज्ञापन