Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में मौसम की मार एक बार फिर देखने को मिली है। पांगी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाले साचे जोत मार्ग पर बगोटू नाले के पास बुधवार देरशाम को बादल फट गया। बगोटू नाले में अचानक आई बाढ़ से सड़क का करीब 300 मीटर लंबा हिस्सा बह गया, जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
अचानक बगोटू नाले में पानी का बहाव तेज हुआ और सड़क को अपनी चपेट में ले गया। इस दौरान वहां से गुजर रही करीब 30 गाड़ियां, जिनमें अधिकतर पर्यटकों और स्थानीये लोगों की गाडियां वहां पर फंस गई। करीब 120 लोग सड़क के दोनों ओर फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग पांगी की टीम तुरंत मशीनरी लेकर मौके पर पहुंची। विभाग के कर्मचारी राहत और बहाली कार्य में जुट गए और करीब शाम 8 बजे तक छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई। हालांकि, बड़े वाहनों के लिए मार्ग अब भी बंद है।
अधीक्षण अभियंता रवि शर्मा ने बताया कि सड़क का 300 मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और प्रारंभिक अनुमान के अनुसार विभाग को करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क को बड़े वहानें के लिए बहाल करने के लिए मशीनरी और विभागीय कर्मचारी तैनात हैं, ताकि जल्द से जल्द सामान्य यातायात बहाल किया जा सके।