Chamba Pangi News | चुन्नीलाल वर्मा चुने पांच प्रज्जा कमेटी के नए अध्यक्ष, 2 साल बाद हुआ कार्यकारिणी का गठन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पांगी: ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर की पांच प्रजा कमेटी को 2 साल बाद भंग किया गया । वहीं बीते दिन रविवार को नहीं कार्यकारिणी का गठन मिंधल पंचायत प्रधान भाग देई की अध्यक्षता में किया। इस दौरान सर्व सहमति से चुनी लाल बर्मा फिंडरू निवासी को पांच प्रज्जा कमेटी का अध्यक्ष चुना गया हुआ है। इसके अलावा महेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, शांता कुमार ​घिसल को कोषाध्यक्ष वही ठाकुर लाल फिंडपार को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नवनियुक्त पांच प्रजा कमेटी के अध्यक्ष चुनी लाल बर्मा ने बताया कि 21 जुलाई को दोबारा से पांच प्रज्जा कमेटी की बैठक बुलाई गई है

Photo Credit. panghighatidanikapatrika.in

जिसमें अन्य सदस्यों को नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया की 21 जुलाई को होने वाली पांच प्रजा कमेटी की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी वहीं मिंधल माता मंदिर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर भी कमेटी द्वारा कई अहम फैसले लिए जाएंगे । हर मिंधल में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर भी कमेटी की ओर से विचार विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत साच के प्रधान दिनानाथ व ग्राम पंचायत फिंडरू के प्रधान ईश्वर दत्त समेत पांच प्रजा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे

विज्ञापन