Chamba Pangi News || जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ में मौजूद अनाथ आश्रम के बच्चों को ग्राम पंचायत पुर्थी की प्रधान सुरेखा ठाकुर द्वारा कंबल वितरण किया। इस मौके पर आरसी पांगी रितिका जिंदल व एसडीएम पांगी रमन घरसंगी मौजूद रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्राम पंचायत पुर्थी की प्रधान ने सर्दियों को मौमस में देखते हुए किलाड़ के अनाथ आश्रम में बैठे बच्चों को कंबल व अन्य सर्दियों संबंधित समग्री वितरित की । पंचायत प्रधान सुरेखा ठाकुर ने बताया कि अनाथ बच्चों को भविष्य में किसी भी चीज की अवशकता होती है तो वह हमेशा सहायता करती रहेगी।
Chamba Pangi News || पांगी के इस पंचायत प्रधान ने किलाड़ अनाथ आश्रम के बच्चों को बांटी सामग्री,

This is the caption text