Chamba Pangi News || पांगी में वन रक्षकों की सरेआम गुंडागर्दी, बीच बाजार में व्य​क्ति की बेरहमी से की धुनाई

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में  वन विभाग के करीब पांच वनरक्षकों पर नेपाली मूल के व्यक्ति को पीटने का आरोप लगा है। बीते दिन  रविवार को घायल नुरवू लामा तमांग की पत्नी संजू कुमारी ने पुलिस थाना किलाड़ में इस संबंध में शिकायत दी है। महिला ने बताया कि चुराह निवासी मोहम्मद रफी ने उसके पति नुरवू लामा तमांग को उसके वाहन सहित गार्ड क्वार्टर की ओर चलने को कहा, ताकि वह अपने दो  मित्रों को वहां से किलाड़ लेकर आ सके। जब नुरवू लामा उन्हें गार्ड क्वार्टर के समीप से वाहन के माध्यम से न किलाड़ की तरफ लेकर आ रहा था तो वन विभाग के वनरक्षकों ने गार्ड क्वार्टर नामक स्थान पर उनका वाहन रोका। इसके बाद रफी मोहम्मद और ने उसके साथियों को वाहन से उतारकर उनके साथ बहस करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

इस पर नुरवू लामा तमांग वहां से डरकर किलाड़ की तरफ गया लेकिन, जैसे ही वह करयास गैस एजेंसी के पास पहुंचा तो वहां पर वन विभाग के वनरक्षक पिकअप से उतरे और उसे पीटना शुरू कर दिया। ​ गैस एजेंसी के पास उसके पति के वाहन की चाबी छीनकर उसको जबरदस्ती वाहन में बैठाकर गार्ड क्वार्टर ले गए तथा मारपीट की, जिससे उसके पूरे शरीर में चोटें आई हैं। पिटाई के बाद उन्होंने उसे वहां से लाकर पुलिस थाना किलाड़ के बाहर छोड़ दिया। जहां से उसका पति बड़ी मुश्किल से आधी रात को अपने क्वार्टर तक पहुंचा हुआ है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस थाना पांगी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि  नेपाली मूल की एक महिला संजू कुमारी ने शिकायत दी है कि वन विभाग के वनरक्षक द्वारा उसके पति के साथ मारपीट की गई। उधर वन विभाग का कहना है कि महिला का पति जंगल में रात को गया था, जिसको वनरक्षकों द्वारा पकड़ा गया है। महिला के पति को चोटें आई है। उसका मेडिकल करवाया जाएगा। पुलिस जांच में जुट गई है।

विज्ञापन