Chamba Pangi Forest Mitra Recruitment || पांगी में नहीं होगा वन मित्र भर्ती का फिजिकल टेस्ट, विभाग ने इस कारण किया रद्द

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi Forest Mitra Recruitment ||  पांगी: प्रदेश सरकार की ओर से जारी वन मित्र भर्ती को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों फिजिकल टेस्ट करवाये जा रहे है। लेकिन वन विभाग मंडल चंबा की ओर से जिले के उपमंडल पांगी के लिए वन मित्र की फिजिकल टेस्ट की ति​थि घो​षित नहीं की हुई है।  हलांकि जिले के सभी वन मंडल की ति​थि जारी हो गई है।

पांगी घाटी में भारी बर्फबारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। इस संबंध वन विभाग की ओर से अ​धिसूचना जारी कर दी गई है। अ​धिसूचना के मुताबिक पांगी घाटी में बर्फबारी के कारण वन मित्र भर्ती का फिजिकल टेस्ट रद्द कर दिया गया है। हलांकि इसको लेकर विभाग की ओर से अगली ति​थि कब जारी की जाएगी। इस बारे में कोई जानकारी नही दी गई है।  

विज्ञापन