skip to content

Chamba News: भरमौर-पठानकोट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, पत्थर गिरने से बाइक सवार की मौत

An image of featured content फोटो: PGDP

चंबा : जिला चंबा के भरमौर-पठानकोट हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया हुआ है। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा बुधवार दोपहर बाद पेश आया हुआ है। जब पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरे उसे उसी चपेट में आने से बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 

बाइक सवार युवक अपनी बाइक पर भरमौर से पठानकोट की ओर जा रहा था। रास्ते में पहाड़ी से गिरते पत्थरों की चपेट में आ गया। यह क्षेत्र पहाड़ी रास्तों से गुजरता है, जहां अक्सर बारिश के कारण पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। इस घटना में पत्थर गिरने की वजह से बाइक सवार को संभलने का मौका नहीं मिला और वहीं पर मौत हो गई।   हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Topics:
शेयर करें:
Next Story