पांगी में भूख हड़ताल पर बैठे दोनों जनप्रतिनिधियों के स्वाथ्य पर पड़ा प्रभाव, प्रशासन ने भेजी मेडिकल टीम
न्यूज हाइलाइट्स
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में अनशन पर बैठे पूर्व जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य एवं पूर्व प्रधान सुराल कल्याण सिंह ठाकुर और सतीश कुमार पंचायत समिति सदस्य शुण- सैचू नाला को लोगों और संगठनों का समर्थन मिलता दिखाई दिया। वीरवार को करीब 300 लोगों ने आवासीय आयुक्त कार्यालय कि बाहर पहुंचकर प्रदेश सरकार वह स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा पांगी प्रशासन की ओर से अनशन स्थल भूख हड़ताल पर बैठे इन दोनों लोगों की हेल्थ चेकअप करने के लिए मेडिकल टीम को मौके पर भेजा हुआ था।
इसके अलावा पांगी प्रशासन और सरकार की ओर से तहसीलदार पांगी न अनशन समाप्त करने की अपील की हुई थी। लेकिन दोनों सदस्यों ने मना कर दिया हुआ है। दोनों जनप्रतिनिधियों का कहना है जब तक सरकार लिखित में नहीं देती है तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। वीरवार को हेल्थ चेकअप के दौरान दोनों प्रतिनिधियों के स्वास्थ्य में भी प्रभाव पड़ा हुआ है। एक का बीपी व दूसरे का शुगर लेवल कम हुआ है।
सतीश कुमार राणा और कल्याण सिंह ठाकुर का कहना है सरकार और प्रशासन कि गत वर्ष से सरकार और सरकार से बालन लकड़ी की दर्रे कम करवाने के लिए पांगी के लोग कहते रहे लेकिन आज तक इसपर कोई गौर नहीं किया। कागजो में विद्युत उपकरणों (मशीनों) की मुरम्मत होती हैं हकीकत में हालत खस्ता हैं । इसके अलावा सर्दियों में हवाई सेवाएं शुरू न होने के कारण क्षेत्र के मरीजों समेत लोगों के जिला मुख्यालय तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुराल से शिमला एचआरटीसी सेवाएं सुचारू रूप न चलने से लोगों को कई स्थानों पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अनशन पर बैठे कल्याण सिंह ठाकुर और सतीश कुमार राणा की मेडिकल जांच करवाई गई प्रशासन ने उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रख दिया बालन लकड़ी ईमारती लकड़ी की दरो को लेकर जनजातीय विकास मंत्री ने संबंधित विभागऔर निगम को आदेश दें दिये हैं।
पांगी कल्याण संघ भी अध्यक्ष पंछी लाल ठाकुर की अगुवाई में वीरवार को दोनों जनप्रतिनिधियों अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोनों सदस्यों का समर्थन किया हुआ है। अध्यक्ष पंछी लाल ठाकुर ने बताया दोनों सदस्यों द्वारा उठाई जा रही मांगे पांगी के हित के लिए है। उन्होंने बताया कि यदि सरकार पांगी घाटी की इस मांगों को पूरी नहीं करती है। तो पांगी कल्याण संघ भी उनके साथ भूख हड़ताल पर बैठने के लिए तैयार है।
बीएमओ पांगी सुभाष ठाकुर ने बताया कि प्रशासन के आदेश के बाद दोनों लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए सुबह शाम डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। वीरवार को दोनों को चेकअप किया गया। जिसमें दोनों को बीपी व शुगर की दिक्कत आई हुई है।
विज्ञापन