Chamba Pangi News: पांगी में जड़ी-बूटियों की तलाश में गए व्यक्ति की गहरे नाले में गिरने से मौत,
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत शूण के हिलुटवान गांव के केतुरूंड नाले में एक व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हो गई है। हादसा बीते दिन सोमवार देरशाम का है। जब हसदीन अली पुत्र बरकत अली निवासी गांव जूनह डाकघर गनेड़ तहसील चुराह अपने साथियों के साथ हिलुटवान के जम्मू जंगल में जड़ी बूटियों की तलाश में गया हुआ था । देरशाम को वापिस गांव आते समय बीच रास्ते में अचानक हसनदीन का पैर फिसल गया। जिस कारण व गहरे नाले में जा गिरा।
घटना के बाद व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साथियों ने घटना की जानकारी स्थानीये लोगों को दी। जिसके बाद पुलिस चौकी पुर्थी की टीम अगल दिन मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। जहां पर पुलिस ने मृतक के साथियों के ब्यान दर्जकर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा हुआ है। खबर की पुष्टी पुलिस चौकी पुर्थी के प्रभारी नरेंद्र ने की हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी हुई है।
विज्ञापन