Chamba Pangi News : पांगी के ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर में रविवार को पांच प्रजा कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Chamba Pangi News : पांगी। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर में रविवार को पांच प्रजा कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पांच प्रजा कमेटी के अध्यक्ष चुन्नीलाल वर्मा ने कई फसलों पर मुहार लगाई हुई है। सर्वप्रथम इस बैठक में मंदिर में कार्यरत कारदारों की तनख्वाह को एक नवरात्रि से दूसरे नवरात्रि तक देने का फैसला लिया गया।
इसके अलावा मां भगवती मिंधल वासनी के मुख्य चेला करतार सिंह द्वारा निस्वार्थ भाव से और बिना तनख्वाह का काम करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा मंदिर परिसर में होने कंस्ट्रक्शन व विकास कार्य की गहनत से समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शेरजल्ट जातर मेले के दौरान अखंड ज्योत प्रचलित करने के बाद भीड़ को कंट्रोल करने को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान पांच प्रजा कमेटी के उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, राजकुमार, देस राज, प्रेम सिंह, केसव देव, देवी चरण, ठाकुर लाल वह ईश्वर दत्त मौजूद रहे
विज्ञापन