Chamba Pangi News: मनरेगा के तहत चमकी पांगी की 19 पंचायते, पूरे सीजन में खर्च हुआ 16 करोड़
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News: जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी (Tribal Area Pangi Valley) में इस वर्ष महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme) (मनरेगा) के तहत 16 करोड़ रूपये खर्च किये गए। इस बार घाटी में मनरेगा के 120 दिन पूरे कर रिकॉर्ड कार्य संपन्न हुआ। साल के अंतिम माह तक मनरेगा के अंतर्गत कुल 16 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें से 14 करोड़ रुपये श्रमिकों की मजदूरी पर और 2 करोड़ रुपये निर्माण सामग्री जैसे सीमेंट, सरिया आदि पर खर्च किए गए।
पांगी की 19 पंचायतों में मनरेगा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। घाटी की अधिकतर पंचायतों में गलियों को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। इस कार्य में लगभग 1 लाख 30 हजार पेबर ब्लॉग लगाये गए। पूरे सीजन के दौरान 12 हजार बोरी सीमेंट की खपत हुई, जो क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
पांगी घाटी में मनरेगा के तहत इतने बड़े पैमाने पर कार्य हुआ कि जिससे स्थानीय लोगों ने सरकार का आभार व्यक्त किया हुआ है। पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य अधिकतर पंचायतों में पूरा हो चुका है। जबकि कुछ पंचायतों में यह कार्य अधूरा रह गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अगले सीजन में मनरेगा शुरू होते ही बाकी बचा कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण
मनरेगा के माध्यम से पांगी घाटी में न केवल गलियों का सुधार हुआ है, बल्कि घाटी के धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण भी किया गया है। इस कार्य से न केवल पर्यावरण स्वच्छ हुआ है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का मानना है कि धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण से क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।
मनरेगा के तहत घाटी में किए गए कार्यों से स्थानीय समुदाय को भारी लाभ हुआ है। 120 दिनों तक रोजगार मिलने से श्रमिकों को आर्थिक मजबूती मिली है। खासतौर पर पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्र में यह योजना स्थानीय लोगों के लिए जीवनरेखा साबित हो रही है। मनरेगा के तहत पांगी घाटी में विकास कार्यों की यह गति अगले सीजन में भी जारी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि अधूरे पड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, घाटी में और अधिक पर्यावरणीय सुधार और ग्रामीण संरचना के विकास के लिए नई योजनाओं पर काम किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विवेक टेस्सू विकास खंड अधिकारी पांगी ने बताया कि वर्ष 2024 सीजन के तहत मनरेगा के 120 दिन पांगी में पूरे हो चुके है। उन्होंने बताया कि घाटी के अधिक्तम पंचायतों में ब्लॉग पेबर का कार्य समाप्त हो चुका है। जिस पर विभाग की ओर से 19 पंचायतों में 1 लाख 30 हजार पेबर ब्लॉग लगाये गए।
विज्ञापन