Pangi HRTC Bus Accident: HRTC की खटारा बस के कारण 3 वर्षीय मासूम के ​सिर से उठा पिता का साया

Patrika News Himachal
2 Min Read

Pangi HRTC Bus Accident:  जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Tribal Area Pangi) के मुख्यालय किलाड़ (Headquarters Killar) से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुराल किलाड़ रूट (Sural Kilar Route) पर कनवास नाले में बीते दिन देर शाम एक एचआरटीसी बस हादसा पेश आया। इस हादसे में मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। मैकेनिक ने कभी यह सोचा नहीं था कि वह अपनी सेवाएं देते-देते HRTC की इन खटारा बसों  को ठीक करने में अपनी जवान गवा देंगे। मृतक मैकेनिक का नाम सोमनाथ है

और पिछले काफी समय से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर HRTC में बतौर मैकेनिक का काम करते थे। और वही से अपना परिवार चलाते थे। लेकिन इस हादसे के बाद परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हुआ है। सोमनाथ के परिवार में बुजुर्ग माता-पिता वह धर्मपत्नी समेत 3 साल का मासूम बच्चा हुआ एक 6 साल का बच्चा है वही सोमनाथ का छोटा भाई भी घर पर ही रहता है। घर का सारा लेखा-जोखा सोमनाथ ही संभालते थे ।

हादसा इसलिए पेश आया क्योंकि घाटी के लोग पिछले कई सालों से पांगी की सड़कों में दौड़ रही खटारा बसों  को चेंज करने की मांग उठा रहे हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार की लापरवाही वह हिमाचल पथ परिवहन की इन खटारा बसों के कारण आज  दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठा हुआ है। हालांकि इस हादसे के बाद फिर भी पांगी घाटी की दुर्गम सड़कों पर दौड़ रही है एचआरटीसी की बसों का खराब होने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को सुराल से किलाड़ रूट पर आ रही बस परघवाल नामक स्थान पर  खराब हो गई। वहीं दूसरी पूंटो से किलाड़ रूट पर आ रही बस भी बीच सड़क पर हाफ गई। 

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम