Mandi News: मंडी के हुल्लु में निपुण मेले का आयोजन,

Patrika News Himachal
3 Min Read

Mandi News: मंडी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला हुल्लु में निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत पाली की प्रधान जया स्वरूप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

स्कूल में पहुंचते ही मुख्याध्यापक नागेश कुमार व एसएमसी अध्यक्ष संतोष देवी ने मुख्यथिति का स्वागत किया । निपुण मेले का मुख उद्देश्य बच्चे के सर्वांगीण विकास के बिभिन्न पहलुओं की जांच करना व पाठशाला में समुदाय सहभागित के लिए समुदाय को जागरूक करना है। जिसमें जिसके लिए पाठशाला में मुख्यत: छ स्टॉल लगाए गए। पहले स्टॉल में बच्चों का पंजीकरण, दूसरे स्टॉल पर बच्चों की शारीरिक जाँच के लिए ‘गतिविधियाँ करवाई गई।

अभिभावकों ने अपने बच्चों का एक शिक्षक के तौर पर मुल्यांकन किया
तीसरे स्टॉल पर बौद्धिक विकास से सम्बंधित गतिविधियाँ करवाई गई। चौथे स्टॉल पर भाषा विकास व पांचवे स्टॉल पर गणित की पूर्व तैयारी सम्बन्धि गतिविधियाँ करवाई गई । छठे स्टाल पर सामाजिक वं भावनात्मक विकास से सम्बंधित गतिविधिया करवाई गई। इन सभी गतिविधियों को करते समय बच्चों ने खूब आन्नद लिया। इसके साथ बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों का एक शिक्षक के तौर पर मुल्यांकन किया।
मुख्यथिति के तौर पर पाली की प्रधान जया स्वरूप ने की शिरकत
मुख्यथिति के तौर पर पाली की प्रधान जया स्वरूप ने की शिरकत
वही मुख्यथिति ने बच्चों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन स्कूल में समय समय पर होने चाहिए ताकि बच्चों को पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां सीखने का मौका मिल सके । वही उन्होंने मुख्याध्यापक नागेश कुमार व एसएमसी को आयोजन पर बधाई देते हुए कहा पाठशाला में जो निपुण मेला करवाया गया बहुत ही सराहनीय था। पाठशाला में इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए जो बच्चों के स्वार्गिन विकास के लिए अति आवश्यक है।
निपुण मेले में मुख्य अतिथि के साथ महिला मंण्डल सचिव मीना देवी, महिला मण्डल सदस्य नैना देवी , पम्मी देवी, एसएमसी प्रधान सन्तोष देवी , सदस्य गुड्डी देवी , नवीदा देवी ,मीनाक्षी, राकेश कुमार व अभिभावक गण , अध्यापिका पुजा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम