बड़ी खबर LIVE: WHO ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी, आपातकाल में इस्तेमाल की दी इजाजत

नई दिल्ली: फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस की वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी दे दी है। डब्लूएचओ ने इमरजेंसी में इस्तेमाल की इजाजत दी है। डब्लूएचओ ने कहा कि वह दुनियाभर में स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए वहां के देशों से इस वैक्सीन के लाभ के बारे में बात करेगा।

देश में 24 घंटे में कोरोना के 20,036 नए केस आए सामने, 256 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,036 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,86,710 हो गई है। 256 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,994 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,54,254 और कुल रिकवरी की संख्या 98,83,461 है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “गुजरा साल न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। मैं डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस कर्मियों समेत सभी हमारे कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं। आप सभी ने कठिन परिस्थितियों में जनता की सेवा की।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *