देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया है। अभी तक 26 लोगों के शवों के निकाला गया है। वहीं दो सौ के करीब लोग फंसे होने की अशांका जताई गई है। इस संबंध में न्यूज एजैंसी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि तपोवन टनल में थोड़ा और आगे बढ़े हैं,
अभी टनल खुली नहीं है। हमें उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी। अब तक कुल 26 शव बरामद हुए हैं। यह रेस्क्यू ऑपरेशन एनटीपीसी के पावर प्रोजेक्ट में चल रहा है। माना जा रहा है कि इस सुरंग में अभी भी 37 लोग फंसे हुए हैं। ITBP, NDRF, SDRF और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम इस सुरंग में 100 मीटर अंदर तक पहुंच चुकी है। सुरंग में कई टन कीचड़ भरा हुआ है।
#WATCH | Rescue operation continues at Tapovan tunnel in Chamoli, Uttarakhand pic.twitter.com/eIeAkndKY9
Related Posts
— ANI (@ANI) February 9, 2021
एनटीसीपी के विशेषज्ञों ने बताया है कि यह सुरंग एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी है और सुरंग के अंदर कई रास्ते हैं। सैलाब का मलबा ज्यादा से ज्यादा 150 से 200 मीटर तक अंदर गया है। इसमें से 100 मीटर तक रास्ता साफ किया जा चुका है अब लगभग 50 मीटर की बाधा है।
The operation was carried out the entire night and is under progress. A lot of debris has been removed. We have not been able to establish any contact till now: Aparna Kumar, DIG Sector HQ, ITBP Dehradun #Uttarakhand https://t.co/29V6JbLZaT pic.twitter.com/DaLc19LTBu
— ANI (@ANI) February 9, 2021
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि तपोवन टनल में थोड़ा और आगे बढ़े हैं, अभी टनल खुली नहीं है। हमें उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी। अब तक कुल 26 शव बरामद हुए हैं।
ये रणनीति बनी है कि वहां(टनल) दो मशीनों से काम लिया जा सकता है ताकि जल्दी लोगों को रेस्क्यू किया जा सके। टनल के अंदर 30-35 लोगों के फंसे होने की संभावना है, उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत https://t.co/OXMt2ELiYT pic.twitter.com/QqOD9DbfyM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2021