वॉशिंगटन: Social media platform whatsapp की इन दिनों Privacy policy में बदलाव को लोगों की आलोचना झेलनी पड़ रही है। लिहाजा, Whatsapp ने यूजर्स को नई पॉलिसी को स्वीकारने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया था, हालांकि लोगों की प्रतिक्रिया देखते हुए कंपनी ने फिलहाल इसे टाल दिया है। जिसके बाद लोगों के नेगेटिव कमेंट को देखते हुए वॉट्सऐप लगातार सफाई दे रहा है। वॉट्सऐप ने खुद अपना स्टेटस लगाकर सफाई दी है।
Whatsapp ने अपने स्टेटस में कॉलिंग, प्राइवेट मैसेज, लोकेशन और कॉन्टैक्ट जैसी बातों पर सफाई दी है। वॉट्सऐप ने कुल 4 स्टेटस लगाया है। पहले में लिखा है कि वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। दूसरे स्टेटस में बताया गया है कि वॉट्सऐप लोगों के पर्सनल चैट का रिकॉर्ड नहीं रखती है। तीसरे स्टेटस में बताया गया है कि Whatsapp यूजर्स की शेयर की गई लोकेशन को नहीं देख सकता है। आखिर के स्टेटस में कंपनी ने कहा है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स को फेसबुक के साथ नहीं शेयर करता है।