नई दिल्ली: आज पूर विश्व जिस महामारी से लड़ रहा है। लेकिन अब वह ऐतिहासिक दिन आ गया है। जब इस महामारी की रोकथाम के लिए 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination) अभियान शुरू होगा। ऐसे में Covshield vaccine को लोगों कर पहुंचाने के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। Serum Institute of India के पुणे स्थित संस्थान से Covshield vaccine को अलग- अलग स्थानों पर भेजने का काम 12 जनवरी यानी आज से शुरू कर दिया गया है।
मंगलवार सुबह Serum Institute से Covshield vaccine के बॉक्स को तीन Container truck से पुणे एयरपोर्ट पर ले जाया गया। पुणे एयरपोर्ट से कुल 8 उड़ाने कोविशील्ड वैक्सीन (8 blowing cowshield vaccines) को 13 विभिन्न स्थानों पर ले जाएंगी। पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के लिए रवाना होगी। दिल्ली से वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा।
#WATCH | First consignment of Covishield vaccine dispatched from Serum Institute of India's facility in Pune, Maharashtra. pic.twitter.com/QDiwLXka2g
— ANI (@ANI) January 11, 2021
आने वाले कुछ दिनों में 5 और कंटेनर ट्रकों के जरिए Gujarat, MP, and Haryana में कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। बता दें कि पहले चरण में भारत सरकार ने रकक को 1 करोड़ 11 लाख डोज का आॅर्डर दिया है। जिसकी सप्लाई आज से शुरू हो गई है। वैक्सीन से लदे कंटेनर व्यापक पुलिस सुरक्षा के बीच Serum Institute से रवाना हुए।