नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना को काबू करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है। मगर फिर भी संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना से 93,93,039 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,36,733 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
हालांकि, राहत की बात ये है कि 88,01,161 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,52,996 है।