नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाना साधते हुए बताया कि 60 से ज्यादा किसानों की शहादत से मोदी सरकार शमिंर्दा नहीं हुई, ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी में हैं।
वहीं, सरकार इस पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। इस बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 60 से ज्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शमिंर्दा नहीं हुई, लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है।
60 से ज़्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2021