नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आज निधन हो गया है। 71 साल के अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। अहमद पटेल 15 नवंबर से आईसीयू में भर्ती थे।
Am grief stricken by the demise of a man I deeply respected,Ahmed Patelji. He was an unifier for everyone in the party,someone whose doors were always open to https://t.co/s3pz3jvR7W prayers for the peace of his departed soul & sincerest condolences to his bereaved family .
— RPN Singh (@SinghRPN) November 25, 2020
अहमद पटेल के निधन पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने शोक व्यक्त किया है और कांग्रेस के लिए उनके द्वारा दिये गए योगदान को याद किया है। सोनिया गांधी ने कहा कि अहमद पटेल पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कांग्रेस के लिए काम करते थे। मैंने एक वफादार साथी खो दिया है।
अहमद पटेल के निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया दुख
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल जी के निधन के बारे में सुनकर गहरी पीड़ा हुई। मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं।
Deeply anguished to hear about the demise of veteran Congress leader Shri #AhmedPatel Ji. I pray for strength to the family members and his supporters at this hour of grief: BJP President JP Nadda (in file photo) pic.twitter.com/CBPNCICBiS
— ANI (@ANI) November 25, 2020